दन्तेवाड़ा

सुविधा शिविरों से हजारों को लाभ
13-Feb-2024 2:49 PM
सुविधा शिविरों से  हजारों को लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 फरवरी।
दंतेवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा सुविधा शिविरों का ग्रामवार आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शिरकत कर रहे हैं। 
इसी कड़ी में कुआंकोंडा विकासखंड अंतर्गत हितावर गांव में विगत दिवस सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान हितग्राहियों ने आधार कार्ड का अद्यतन कार्य करवाया। इसके अतिरिक्त कुछ हितग्राहियों ने नवीन आधार कार्ड भी बनवाये।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके उपरांत आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा इंडिया पोस्ट के कार्डों का वितरण किया गया। राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने भी ग्रामीणों के आवेदन लिए।

400 से अधिक आवेदन
 हितावर गांव की सचिव सरिता सिन्हा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सुविधा शिविर के दौरान 400 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इनमें आधार पंजीयन अधिकतम आधार अद्यतन और आयुष्मान कार्ड संबंधी कार्य शामिल है।

कार्यक्रम अधिकारी ने लिया जायजा
इस शिविर के दौरान कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग वरुण नागेश भी मौजूद थे। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की जानकारी ली। पंजीयन कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। जिससे प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ दिया जा सके। इस दौरान ग्राम सरपंच भीमा ताती, परियोजना अधिकारी, कुआकोंडा अनिल लोनिया  मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट