दन्तेवाड़ा

पालनार में सीएचसी भवन का अभाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित
02-Feb-2024 10:21 PM
पालनार में सीएचसी भवन का अभाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 2 फरवरी। दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य सेवा बुनियादी सुविधाओं के अभाव में संचालित हैं, जिससे रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि पालनार गांव विकासखंड कुआकोंडा का हृदय स्थल है। इस इलाके के नागरिक पालनार में शासकीय सेवाओं का लाभ लेने के लिए पहुंचते हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पालनार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में रोगी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने पहुंचते हैं। यहां स्वास्थ्य केंद्र अभाव में संचालित हो रहा है।

सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु भवन का अभाव है। पूर्व के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन हो रहा है। इसके फलस्वरूप रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने पर परेशानी की सामना करना पड़ता है। कमरों के अभाव में सभी रोगियों को एक ही स्थान पर रखा जाता है, जिससे उनको समस्या होती है।

शौचालय की कमी

स्वास्थ्य केंद्र में एक ही शौचालय है। इसके फलस्वरूप रोगियों और स्टाफ को प्रसाधन की समस्या होती है। आपातकालीन स्थिति में दोनों में किसी पक्ष को अस्पताल परिसर से बाहर का रुख करना पड़ता है। ऐसी दशा में रोगियों को भी खतरा हो सकता है।

विभाग को दी गई जानकारी -सरपंच

गांव के सरपंच सुकालू मुडामी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के अभाव में सभी को परेशानी हो रही है। इसकी जानकारी विभाग को दी गई है। भवन निर्माण होने से स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी होगी।


अन्य पोस्ट