दन्तेवाड़ा

नशे में पत्नी की हत्या, बंदी
18-Jan-2024 9:41 PM
नशे में पत्नी की हत्या, बंदी

दंतेवाड़ा 18 जनवरी। नशे की हालत में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा के बारसूर थाना अंतर्गत छिंदनार में एक महिला वृंदा भवानी का शव विगत 15 जनवरी को साप्ताहिक बाजार स्थल में मिला था। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आरोपी की पतासाजी शुरू की। 

पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देश पर पुलिस दल गठित किया गया। पुलिस ने आरोपी पति लछिंदर भवानी की तलाश शुरू की। अंतत: पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


अन्य पोस्ट