दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। संयुक्त पुलिस ने मांगनार मतदान केंद्र हमले की साजिश में शामिल तीन नक्सली लीडरों को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस को मंगनार, तुमरीगुंडा और कोसलनार इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा निर्देश में जिला आरक्षी बल और बस्तर फाइटर के संयुक्त दल को रवाना किया गया।
पुलिस के मंगनार पहाडिय़ों के सभी पहुंचने पर तीन संदिग्ध व्यक्ति जंगल की आड़ लेकर बच निकलने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की। जिसमें एक की पहचान डूंगा पंचायत डीएके एमएस सदस्य लालू राम कड़ती के रूप में हुई। उक्त लीडर नारायणपुर जिला अंतर्गत ओरछा थाना के पुलासामा लोहारपारा का निवासी है।
एक अन्य नक्सली राजूराम कड़तीको भी हिरासत में लिया गया। राजू डूंगा पंचायत मिलिशिया सदस्य के तौर पर विध्वंसक गतिविधियों में शामिल था। उक्त नक्सली नारायणपुर जिला अंतर्गत ओरछा थाना के पुलासामा का निवासी है।
तीसरे की पहचान डुंगा पंचायत मिलिशिया सदस्य सुदराम कड़ती के रूप में हुई।
उक्त नक्सली नारायणपुर जिला अंतर्गत थाना ओरछा के पुलासामा लोहार पारा का निवासी है।
उक्त तीनों नक्सली विगत विधानसभा चुनाव के दौरान मंगनार मतदान केंद्र के लूटपाट की प्रयास में शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


