दन्तेवाड़ा

मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
13-Jan-2024 10:10 PM
मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

 दंतेवाड़ा, 13 जनवरी। बारसूर पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बारसूर थाने में प्रार्थी द्वारा मोबाइल चोरी का आवेदन शुक्रवार को दिया गया था। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा - निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में पुलिस ने अपराधी की छानबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की सहायता से संबंधित व्यक्ति की पहचान की गई, जिसकी पहचान अनिल उज्जी (26 वर्ष) के रूप में की गई। आरोपी गीदम थाना अंतर्गत बड़े तुमनार गांव का निवासी है। पुलिस ने आरोपी से चोरी हुआ मोबाइल बरामद किया।


अन्य पोस्ट