दन्तेवाड़ा

राष्ट्रीय युवा दिवस: कलेक्टर ने छात्रों से किया संवाद
13-Jan-2024 10:07 PM
राष्ट्रीय युवा दिवस: कलेक्टर ने छात्रों से किया संवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। इसके उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य समारोह शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला ग्रंथालय में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से राष्ट्रीय युवा महोत्सव का प्रसारण किया गया।

महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा युवाओं को विकसित भारत गढऩे मे अपनी भागीदारी निभाने हेतु संदेश दिया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा दंतेवाड़ा जिला को विकसित करने हेतु युवाओं से चर्चा किया गया एवं अपने सुझावों को साझा करने तथा समस्याओं के निवारण हेतु अनुविभागीय अधिकारी से सम्पर्क करने को कहा।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी जयंत नाहटा, डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष  पायल गुप्ता, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं जिले के युवा और स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।


अन्य पोस्ट