दन्तेवाड़ा

ईनामी नक्सली का समर्पण
03-Jan-2024 10:04 PM
ईनामी नक्सली का समर्पण

दंतेवाड़ा,  3 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईए अंतर्गत बुधवार को कामयाबी मिली। पुलिस उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष मिलिशिया डिप्टी कमांडर ने आत्म समर्पण किया।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर और राज्य शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली संगठन चरमरा गया है। मुख्य धारा में जुडऩे की नीयत से नक्सलियों द्वारा निरंतर आत्मसमर्पण किया जा रहा है। इसी कड़ी में भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत बेचापाल मिलिशिया डिप्टी कमांडर निलेश वंजाम (26 वर्ष) ने घर वापसी की। आत्सममर्पित नक्सली बीजापुर जिला अंतर्गत मिरतुर थाना अंतर्गत तामोड़ी गांव का निवासी है।

विभिन्न अपराधों में था शामिल
आत्मसमर्पित नक्सली लीडर सडक़ काटने और नक्सली विचारधारा के प्रचार - प्रसार में सक्रिय था। इसके फलस्वरुप बचेली थाना में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली लीडर पर 10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।

ज्ञात हो कि घर वापस आईए अंतर्गत कुल 655 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया जा चुका है। जिनमें 167 ईनामी नक्सली शामिल है।


अन्य पोस्ट