दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 जनवरी। सोमवार को पुलिस ने नाकेबंदी कर कटेकल्याण थाना अंतर्गत धान भरे ट्रक को जब्त किया।
थाना प्रभारी कटेकल्याण को सूचना मिली थी कि तोंगपाल से ट्रक में धान का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इसके आधार पर थाना प्रभारी अर्जुन पटेल ने नाकेबंदी की। जिसमें तोंगपाल की ओर से आ रहे एक ट्रक जब्त किया गया।
ट्रक- सीजी 17 के 27 11 को पूछताछ हेतु रोका गया, जिसमें 120 च्ंिटल धान था। चालक बालक दास मौर्य से परिवहन किया जा रहे धान के दस्तावेज मांगे गए। जिन्हें वाहन चालक प्रस्तुत नहीं कर सका। ट्रक मालिक ओमप्रकाश चांडक ने धान को गीदम मंडी परिवहन करना बताया। पुलिस ने खाद्य विभाग को उक्त प्रकरण सौंप दिया।
ट्रक पर कार्रवाई - अधिकारी
जिला खाद्य अधिकारी कीर्ति कौशिक ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि उक्त मामला धान के अवैध परिवहन का है। वाहन चालक द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। ट्रक को शासकीय धान खरीदी के उपरांत मुक्त किया जाएगा। इस अवधि तक ट्रक मुक्त नहीं होगा। जिला प्रशासन धान के अवैध परिवहन को रोकने प्रतिबद्ध है।


