दन्तेवाड़ा

नक्सलियों ने वाहन में लगाई आग
21-Dec-2023 10:07 PM
नक्सलियों ने वाहन में लगाई आग

दंतेवाड़ा, 21 दिसंबर। दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। आनंदपुर से जगरगुंडा सडक़ निर्माण जारी है। इस कार्य को सुरक्षा बलों की निगरानी के साए में कराया जा रहा है। 

जगरगुंडा से आनंदपुर की तरफ वाहन आ रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने वाहन को रोका। इसके उपरांत वाहन में सवार मजदूरों को उतार दिया। उसके बाद आग लगा दी। जिससे उक्त वाहन को नुकसान पहुंचा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि घटना की विवेचना जारी है। घटनास्थल सुकमा जिला अंतर्गत में शामिल है।


अन्य पोस्ट