दन्तेवाड़ा

अयोध्या राम मंदिर से अक्षत कलश पहुंचा बचेली
17-Dec-2023 9:48 PM
अयोध्या राम मंदिर से अक्षत कलश पहुंचा बचेली

भव्य स्वागत के साथ निकाली शोभायात्रा

बचेली, 17 दिसंबर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर एक तरफ जहां यूपी में तैयारियां चल रही है, वहीं दूसरी अन्य स्थानों पर भी इसे लेकर उत्सव का माहौल है। इस बीच श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में उत्सव मनाने के लिए भेजा गया अक्षत कलश रविवार को दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर पहुंचा। नगर प्रवेश करते ही भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद अक्षत कलश के साथ श्रद्धालुओं ने नगर में शोभायात्रा निकाली।  

इस दौरान रामभक्तो द्वारा जय श्रीराम के जयकारों के साथ वातावरण गुंजयमान रहा एवं आतिशबाजी भी की गई। स्वागत के दौरान अक्षत की पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्वालुओं की संख्या देखते ही बन रही थी। नगर में जगह-जगह स्वागत तथा पूजा अर्चना किया गया। साथ ही सभी मंदिरो में भी अक्षत कलश को ले जाया गया।  आरईएस कॉलोनी के दुर्गा मंदिर पहुंच शोभयात्रा का समापन हुआ। दुर्गा मंदिर मंदिर प्रांगण स्थित राम दरबार में अक्षत कलश को रखा गया। यह अक्षत कलश घर-घर में बांटे जायेगे।  इसका उदेश्य हर व्यक्ति को राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण देना है।


अन्य पोस्ट