दन्तेवाड़ा

विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा पर कई आयोजन
13-Dec-2023 9:46 PM
विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 13 दिसम्बर।
  शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एड्स जागरूकता के लिए विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा और रक्त परीक्षण एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एस. मण्डल द्वारा अपने उद्बोधन में एड्स जागरूकता एवं बचाव से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही डॉ. राजेश रॉय ने एड्स के कारण एवं उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके अलावा महाविद्यालय के वरिष्ट सहायक प्राध्यापक डॉ. शिखा सरकार एवं सहायक प्राध्यापक राजीव पाणीग्राही ने एड्स के प्रति जागरूकता व्याख्यान और एड्स के बचाव एवं रोकथाम के विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  उल्लेखनीय है कि  विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अन्तर्गत महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित किये गये थे। 

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय दन्तेवाड़ा के डॉक्टरों की टीम के द्वारा महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का रक्त परीक्षण किया गया। साथ ही  महाविद्यालय के 13 छात्रों के द्वारा रक्तदान भी  किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. हिरकने की उपस्थिति में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मण्डल, विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राजेश रॉय, रेड क्रॉस समन्वयक अंकित सिंह मौजूद थे। 

कार्यक्रम प्रभारी धारणा ठाकुर, डॉ. के. एम. प्रसाद, डॉ. रत्नबाला मोहंती, बंशीधर चौहान, अमित कुमार साहू समस्त सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता एवं कार्यालय कर्मचारी वैजंती ठाकुर,  सरला पैंकरा, सिद्धार्थ देवांगन एवं महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट