दन्तेवाड़ा

एक वोट से भी जीतेंगे - भवानी
08-Nov-2023 9:21 PM
एक वोट से भी जीतेंगे - भवानी

दंतेवाड़ा,  8 नवंबर। विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी  बल्लू राम भवानी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि चुनाव में उनकी पार्टी की जीत होगी। विधायक बनने के उपरांत उनकी प्राथमिकता जिला खनिज न्यास निधि और सीएसआर पर होगी। रॉयल्टी का पैसा जिले में ही जनहित में खर्च होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आंवरा- भाटा में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। जिले में लाल पानी प्रभावितों को न्याय दिलाया जाएगा। उनका उचित पुनर्वास कराया जाएगा। आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी को भी क्रियान्वित किया जाएगा। पार्टी जनता को स्वच्छ प्रशासन देगी।


अन्य पोस्ट