दन्तेवाड़ा

पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं में अधिक उत्साह
08-Nov-2023 9:16 PM
पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं में अधिक उत्साह

दंतेवाड़ा में 70 फ़ीसदी वोटिंग 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 नवंबर।
विधानसभा चुनाव अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (88) दंतेवाड़ा में  मंगलवार को 69.88 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया। इनमें दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 70.58 पुरूषों तथा 69.27 महिलाओं ने भागीदारी की। पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला वोटरों में अधिक उत्साह नजर आया।

हितावर में 4 बजे तक वोटिंग
दंतेवाड़ा विधानसभा के हितावर मतदान केंद्र सुर्खियों में रहा। इस मतदान केंद्र में शाम 4.30 तक वोटिंग हुई। मतदाताओं ने इस केंद्र में मतदान प्रक्रिया में देरी पर नाराजगी जाहिर की थी।


अन्य पोस्ट