दन्तेवाड़ा

ढाई लाख से अधिक की चोरी के सामान जब्त, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
03-Nov-2023 10:36 PM
ढाई लाख से अधिक की चोरी के सामान जब्त, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 3 नवंबर। चोरी की ढाई लाख से अधिक की चोरी की संपत्ति के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है, उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।

 थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। चोरी के आरोपी विशाल नेताम (23 वर्ष) निवासी जगदलपुर  हाल पता दंतेवाड़ा, प्रशांत सोनानी उर्फ परशुराम (19 वर्ष) दंतेवाड़ा, शिवा यादव उर्फ चुटिया (28 वर्ष) कोंडागांव  हाल पता दंतेवाड़ा एवं एक नाबालि के कब्जे से चोरी की संपत्ति बरामद हुई, जिसमें एक लैपटाप एवं एक टैबलेट, एक मोबाईल, एक साउण्ड सिस्टम, सोने के 5 सिक्के, चांदी के 4 सिक्के, 01  कैमरा एवं एक मोटर सायकल तथा नगदी रकम 5000 रूपये कुल कीमत 2,52,800 रूपये की संपत्ति को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है।

तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया ।


अन्य पोस्ट