दन्तेवाड़ा
कलेक्टर ने कंट्रोल रूम का लिया जायजा
10-Oct-2023 8:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 अक्टूबर। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने सोमवार को कंट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष, निर्वाचन से संबंधी अन्य स्थान का लिया जायजा। उन्होंने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही सभी आवश्यक तैयारी समयपूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली और मीडिया सेंटर तैयार कर मीडिया प्रतिनिधियों के लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


