दन्तेवाड़ा

मतदान केंद्रों में हो मूलभूत सुविधाएं - कलेक्टर
06-Oct-2023 10:07 PM
मतदान केंद्रों में हो मूलभूत सुविधाएं - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 6 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने विधानसभा चुनाव हेतु जिले के ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के मतदान केंद्रों में मतदान केन्द्र का जायजा लिया और मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिये मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था की जानकारी ली।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नंदनवार ने जिले के गोडरे, मटेपाल, कटेकल्याण, टेकनार,गीदम तथा बारसूर में मतदान केंद्रों की व्यवस्था देखी। इसके साथ ही उन्होंने बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प तथा व्हीलचेयर की उपलब्धता सहित मतदान केंद्रों पर पेयजल,बिजली, छाया और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। वहीं बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्काउट-गाइड के कैडेटों की सेवाओं लेने को कहा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  नंदनवार ने मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान कराया जाने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव राय और संयुक्त कलेक्टर उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सुरेन्द्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट