दन्तेवाड़ा
गीदम से रासायनिक खाद बरामद
12-May-2023 10:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 मई । जिला प्रशासन द्वारा दंतेवाड़ा जिले को पूर्णता जैविक जिला बनाने कंी ओर तेजी से प्रयास जारी है। जिले की विभिन्न दुकानों में रासायनिक खाद के जमावड़े की शिकायत मिल रही थी।
इसी कड़ी में दंतेश्वरी बीज केंद्र गीदम का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्रतिष्ठान से केमिकल फर्टिलाइजर जब्ती की गई। डीएपी-1400 किलो, केमिकल हरबीसाइड-1.1 किलो, क्लोरपायरीफॉस-9 किलो, श्रीराम एनपीके- 32 किलो, डाइमेथेएट- 1 किलो, क्लियरआउट-7 किलो, यूरिया- 30 किलो, कार्बेन्डाजिम-33 किलो, मिडक्लोरोप्रिड-7 किलो सहित रासायनिक सामग्री लगभग 1528 किलो को जब्त किया गया। साथ ही कृषि केन्द्र के संचालक को शासन द्वारा निर्धारित कीमत पर ही विक्रय करने के निर्देश दिए गए है। इस मौके पर एसडीएम गीदम और तहसीलदार प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


