दन्तेवाड़ा
शराब घोटाले को लेकर भाजपा का प्रदर्शन
11-May-2023 2:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सीएम व आबकारी मंत्री का फूंका पुतला, पुलिस से झूमा झटकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 मई। शराब घोटाले को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के विरोध में बचेली में बुधवार को मुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री का पुतला फंूका गया।
नगर के मेन रोड हनुमान मंदिर बजरंग चौक पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा भूपेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला फंूका गया। इस दौरान पुलिस के साथ झूमा झटकी भी हुई।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा प्रदेश में दो हजार करोड़ का शराब घोटाला उजागर किए जाने के बाद प्रदेश स्तर पर भाजपा ने विरोध शुरू कर दिया है।
भाजपा के पदाधिकारी ने कहा कि शराबबंदी का वादा करने वाली कंाग्रेस शराब घोटाला करके दो हजार करोड़ रूपये डकार लिये। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


