दन्तेवाड़ा

एसकेएमएस बचेली ने मनाया मजदूर दिवस, निकाली रैली
01-May-2023 9:15 PM
एसकेएमएस बचेली ने मनाया मजदूर दिवस, निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 1 मई।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक मई को संयुक्त खदान मजदूर संघ बचेली के द्वारा मई दिवस जोर-शोर एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद एवं सचिव शंकरराव एवं सभी पदाधिकारी एवं खानों में प्लांट के मजदूर साथी सभी यूनियन कार्यालय में एकत्रित हुए एवं  झंडारोहण किया गया और वहां से रैली के रूप में प्रस्थान करते हुए लाल मैदान में पहुंच कर पुन: झंडारोहण किया गया।
 
लाल मैदान से रैली एवं नारेबाजी करते हुए पूरे बचेली नगर का भ्रमण करते हुए अंत में सभी साथी श्रमिक चौक में एकत्रित हुए एवं शहीद साथियों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए याद किया गया। इस दौरान नारेबाजी की गई, मजदूर एकता जिंदाबाद लाल झंडा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। रैली में रवि मिश्रा, नारायण मंडल एम आर बारसा, संतोष टंडन, राजेश दुबे, जितेंद्र राय, दुर्गा चलम, रमेश सेठिया, राजेश मंडल, वही लोचन श्रीवास्तव, डीएम राव, मधुबाबू बलवंत कौशल, गणेश, सूर्य मोहन पांडे, राजेंद्र प्रसाद, मोहम्मद गयासुद्दीन,विजय मसीह,पोंडी सुरेश बबलू घोष, कीर्तन दीवान,गोपाल राम व अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट