दन्तेवाड़ा

बैलाडीला में एफएम रेडियो का शुभारंभ
29-Apr-2023 9:35 PM
बैलाडीला में एफएम रेडियो का शुभारंभ

पीएम ने किया वर्चुअली लोकार्पण
बचेली, 29 अप्रैल।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 18 राज्यों और 2 केन्द्रशासित प्रदेशों में 91 एफएम ट्रांसमिशन स्टेशनों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। इसमें छत्तीसगढ़ का बैलाडीला भी शामिल था। 

शुक्रवार को सुबह 11 बजे 100 वॉट एफएम रेडियो प्रसारण केन्द्र बैलाडीला का पीएम मोदी द्वारा लोकार्पण किया। प्रसार भारती आकाशवाणी एफएम रिले केन्द्र बैलाडिला से 15 किमी रेडियस पर विविध भारती एफएम केन्द्र से प्रसारण होने वालो सभी कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू किया जाएगा।  यहां क्षेत्रीय भाषा गोंडी, हल्बी भाषा में भी मनोरंजक व जानवर्धक कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। 

देशभर के सीमावर्ती इलाकों और आकांक्षी जिलो मं एफएम रेडियो के कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को 84 जिलों में फैले 91 एफएम ट्रांसमिशन स्टेशनों का उद्घाटन किया गया।


अन्य पोस्ट