दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल को ग्रीन लीफ प्लैटिनम अवार्ड
12-Apr-2023 10:47 PM
एनएमडीसी किरंदुल को  ग्रीन लीफ प्लैटिनम अवार्ड

 खनन क्षेत्र में पर्यावरण की दिशा में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 12 अप्रैल।
एनएमडीसी लिमिटेड की किरंदुल परियोजना में परियोजना प्रमुख विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक के कुशल नेतृत्व एवं सतत मार्गदर्शन में कई गतिविधियां संचालित की जा रही है। 

इसी क्रम में परियोजना के खनन क्षेत्र में पर्यावरण की दिशा में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर दखल लेते हुए मंगलवार को किरंदुल परियोजना को मेटल एवं माइनिंग क्षेत्र में एनवायरमेंट श्रेणी में अपेक्स इंडिया फाउंडेशन की ओर से ग्रीनलीफ प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

यह अवार्ड गोवा में आयोजित एक भव्य समारोह में परियोजना की ओर से बॉलीवुड की अभिनेत्री पूनम ढिल्लो और पूर्व मेजर जनरल एवं भारत के रक्षा मामलों के जानकार पी के सहगल के करकमलों से एस.बी. सिंह, महाप्रबंधक (उत्पादन) और डी मंडल प्रबंधक (पर्यावरण) ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि के लिए विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक और बी.के.माधव, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) ने बधाईयां दी।


अन्य पोस्ट