दन्तेवाड़ा

जेईई एवं नीट के लिए सेमिनार
12-Apr-2023 2:30 PM
जेईई एवं नीट के लिए सेमिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 12 अप्रैल।
दंतेवाड़ा जि़ले में कोचिंग संस्थान की कमी के कारण अधिकतर बच्चे रायपुर भिलाई एवं अन्य शहर कोचिंग के लिए जाते हैं, उसे ही देखते हुवे बायो अकादमी सेक्टर 10 भिलाई छतीसगढ़ की संस्था ने बी.आई.ओ.पी.स्कूल किरंदुल में सभागार कक्ष में सेमिनार आयोजित किया, जिसमें बीआईओपी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय,डीएवी स्कूल के छात्र छात्राएँ सम्मिलित हुए।

बायो अकादमी प्रमुख अनुपमा गोस्वामी ने बताया- हम बच्चों को पीएमटी, आईआईटी,जेईई एवं नीट आदि  की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा की तैयारी उच्च स्तर पर करवाते है तथा हमारी संस्था में बहुत अच्छे प्रोफ़ेसर हैं, जो छात्रों की प्रत्येक विषय का ज्ञान देते हैं। यह संस्था विगत 19 वर्षों से संचालित है।

हमारी संस्था से कोचिंग प्राप्त कई छात्र अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिला है।
संस्था के डायरेक्टर सुनील श्रीवास्तव, अमनदीप सोढ़ी, प्रोफ़ेसर डॉ. वसीम, बीआईओपी स्कूल के प्राचार्य अरूणमय विश्वास, केवीएस के प्राचार्य डॉ. ए के पांडेय, डीएवी स्कूल के प्राचार्य, पी एल वर्मा सभी विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट