दन्तेवाड़ा

बचेली में एमजी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट स्पर्धा : पहला मैच बस्तर ने जीता, दूसरे मुकाबले में बचेली ने किरंदुल को हराया
06-Apr-2023 8:24 PM
बचेली में एमजी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट स्पर्धा : पहला मैच बस्तर ने जीता, दूसरे मुकाबले में बचेली ने किरंदुल को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 6 अप्रैल। नगर के केन्द्रीय विद्यालय मैदान में करीब 23 वर्षों के अंतराल के बाद पुन: स्व. एमजी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट प्रतियेागिता का आयोजन होने से बैलाडीला के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह व खुशी का माहौल रहा। 

एनएमडीसी बचेली के उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु के मुख्य आतिथ्य एवं स्व. एमजी श्रीवास्तव की पत्नी  शैलबाला श्रीवास्तव, खनन महाप्रबंधक सीव्ही सुब्रमण्यम, सामग्री महाप्रबंधक विजय भास्कर, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, उपमहाप्रबंधक डॉ. राजेश श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक एसपी सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री सलीम रज़ा उस्मानी, श्रमिक संघ के पदाधिकारी देवाशीष पॉल, टीजे शंकर राव, इंटक के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 

एम.जी. श्रीवास्तव की तस्वीर पर माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शुभारंभ मैच वीसी बस्तर एवं वायबीसीसी दोरनापाल के मध्य खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बस्तर ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए वही दोरनपाल की टीम 15.5 ओवर में 82 रन पर आउट हो गई। बस्तर की टीम ने पहला मैच 66 रनो से जीता। वहीं दूसरे मुकाबले में बचेली की टीम ने किरंदुल को 36 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बचेली ने 127 रन बनाए, जवाब मेंं किंरदुल की टीम 91 रन ही बना सका। दोनों ही मैच में मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार भी प्रदान किया गया। 

मैच की खास बात यह है कि इस मैच का लाईव प्रसारण यूट्यूब मेंं किया जा रहा।  


अन्य पोस्ट