दन्तेवाड़ा
विभागाध्यक्षों व श्रमिक संघ के साथ बैठक, खनन व प्लांट क्षेत्रों का अवलोकन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 अप्रैल। हैदराबाद मुख्यालय से एनएमडीसी के वाणिज्य निदेशक विश्वनाथ सुरेश अपने दो दिवसीय दौरे पर दंतेवाड़ा जिला के बैलाडीला स्थित दो परियोजना बचेली व किरंदुल पहुंचे।
रविवार को बचेली पहुंचने पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, किंरदुल मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार, महाप्रबंधक एसबी सिंह, उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, बीके माधव व श्रमिक संघ के पदाधिकारियो द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत करते हुए गेस्ट हाउस लाने पश्चात सभी विभागाध्यक्षो व तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटश्वर्लु व अन्य सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। मीटिंग हॉल मे सभी अधिकारियों, श्रमिक संघ के पदाधिकारी से मुलाकात कर बैठक ली गई, पश्चात लोडिंग प्लांट सहित अन्य प्लांट व खनन क्षेत्रों का अवलोकन किये।
इस दौरान उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु, खनन उपमहाप्रबंधक सीबी सुब्रमण्यम, सामाग्री महाप्रबंधक के विजया भास्कर, सिविल विभाग के एमएम अग्रवाल, एमएंडएस विभाग के श्री गोसाई, प्रयोगशाला विभाग के राजीव श्रीवास्तव, कार्मिक विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सत्यस्वरूप शतपथी, नरेन्द्र अंबादे, शैलेन्द्र सोनी, श्रमिक संघ के देवाशीष पॉल, रंजीत परीक्षा, बीके मंडल सहित अन्य अधिकारियो व श्रमिक संघ के पदाधिकारियो व सदस्यों की मौजूदगी रही। अगले दिन सोमवार को किरंदुल पहुंचे।


