दन्तेवाड़ा

हितग्राहियों को दे योजनाओं का लाभ
15-Mar-2023 3:40 PM
हितग्राहियों को दे योजनाओं का लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 मार्च।
जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की  बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हितग्राहियों को समय सीमा के अंदर लाभान्वित करने जोर दिया गया। विभिन्न विभागीय योजनाओं में बैंक लिंकेज स्थिति की समीक्षा की गई। 
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों को इसका लाभ जरूर दें। सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियो का आवेदन पूर्ण कर बैंकों में समय से प्रकरण भेजें ताकि समय पर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। 

बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, आदिवासी स्वरोजगार योजना जैसे अन्य योजनाओं के अब तक की  प्रगति की जानकारी भी ली गई। 

बैठक में जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे। 

 


अन्य पोस्ट