दन्तेवाड़ा
मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित
11-Feb-2023 3:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 11 फरवरी। नगर के वार्ड 4 स्थित आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित की गई। इससे पूर्व नगर में शोभायात्रा निकाली गई। सनसाइन फोटो स्टूडियो के नागेन्द्र सिंह व परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में रामदरबार में पंडित रोहशन पांडे द्वारा विधि-विधान से पूजा संपन्न कराकर मूर्ति स्थापित की गई। राधा कृष्ण के भजनों पर भक्त झूमते रहे। महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया गया। राधा कृष्ण के जयकारों से मंदिर परिसर गंूज उठा व वातवारण भक्तिमय रहा। सभी के लिए भंडारा का आयोजन किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


