दन्तेवाड़ा

तीन दिनी कबड्डी स्पर्धा शुरू, पहले मुकाबले में किरंदुल जूनियर टीम विजयी
04-Jan-2023 8:49 PM
तीन दिनी कबड्डी स्पर्धा शुरू, पहले मुकाबले में किरंदुल जूनियर टीम विजयी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरंदुल/बचेली, 4 जनवरी।  किरंदुल नगरपालिका परिषद के द्वारा तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय,एसडीएम आनंद राम नेताम,एनएमडीसी परियोजना उपमहाप्रबंधक बी के माधव द्वारा फीता काटकर किया गया।

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला किरन्दुल जूनियर बनाम पीरनार के मध्य खेला गया। इस शानदार मुकाबले में किरन्दुल जूनियर टीम विजयी रही।

ज्ञात हो कि किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय के तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई है, जिसमें नगरपालिका क्षेत्र एवं आसपास के ग्राम पंचायतों की टीम अपना दमखम दिखाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़े बचेली आनंद राम नेताम एवं एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसकेएमएस किरंदुल के सचिव राजेश संधू, बीटीओए अध्यक्ष  ए अनिल, सांसद प्रतिनिधि राजू रेड्डी, तपन दास, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष आज़ाद सक्सेना,जितेंद्र चौधरी, राजेन्द्र सक्सेना,पार्षद राजेंद्र मृणाल राय एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट