दन्तेवाड़ा
शाला प्रबंधन समिति की बैठक में आय-व्यय पर चर्चा
16-Nov-2022 8:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 16 नवंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली में शासन के निर्देशानुसार शाला विकास एवं प्रबंधन समिति यानि एसएमडीसी की बैठक हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से शाला को मिलने वाले अनुदान को समिति के सदस्यों के सुझाव व अनुमोदन में खर्च करने साथ ही प्रबंधन समिति के सहयोग से शाला के अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति की चर्चा की गई। इस दौरान वार्ड क्रं. 4, 5 और 6 के युवा मितान क्लब के सदस्यो ने शाला के मेधावी छात्राओं को उपहार देकर पुस्स्कृत भी किया।
बैठक में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष किरण जायसवाल, पार्षद दमयंती साहू, हायर सेंकेंडरी स्कूल की प्राचार्या मीनू डॉली दयाल व शिक्षकगण सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व पालकगण मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


