दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी में दीर्घकालीन कर्मियों को सोने का सिक्का
16-Nov-2022 8:39 PM
एनएमडीसी में दीर्घकालीन कर्मियों को सोने का सिक्का

बचेली / किरंदुल,  16 नवंबर। एनएमडीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर बीआईओपी किरंदुल सभागार में दीर्घ सेवा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 

उत्पादन महाप्रबंधक एसबी सिंह एवं संयंत्र महाप्रबंधक राजकुमार के हाथों से 35 वर्ष पूर्ण कर चुके परियोजना के कर्मचारियों को 25 ग्राम सोने का सिक्का प्रदान किया गया। वहीं 30, 25 व 20 वर्ष पूर्ण का चुके कर्मचारियों को क्रमश: 20, 10, 5 ग्राम सोने सिक्का प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

उत्पादन महाप्रबंधक एसबी सिंह ने एनएमडीसी की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए एनएमडीसी को सतत प्रगति पथ पर अग्रसर एक जिम्मेदार कंपनी बताया। कार्मिक विभाग के महाप्रबंधक ने स्वागत भाषण में एनएमडीसी के 65 वर्षों के विभिन्न आयामों को बेहद सरल तरीके से रेखंाकित किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी सहित श्रमिक संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट