दन्तेवाड़ा

आदिवासी समाज ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन
15-Nov-2022 9:24 PM
आदिवासी समाज ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 दंतेवाड़ा, 15 नवंबर।
आरक्षण में कमी करने से आक्रोशित सर्व आदिवासी समाज की दंतेवाड़ा इकाई द्वारा मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया।

 कतियार रास स्थित बाजार स्थल में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समाज के वक्ताओं ने आरक्षण में कमी किए जाने पर प्रदेश सरकार की निंदा की। सर्व आदिवासी समाज के नेता सुरेश कर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों के आरक्षण में कमी की गई है, जिससे  आदिवासियों का अधिकार दूसरे वर्गों द्वारा छीन लिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि आरक्षण में कमी किए जाने से आदिवासियों से अन्याय होगा। आदिवासियों का शोषण होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट