दन्तेवाड़ा

उगते सूर्य को अर्घ्य, घाटों पर उमड़ा जनसैलाब
31-Oct-2022 9:23 PM
उगते सूर्य को अर्घ्य, घाटों पर उमड़ा जनसैलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 अक्टूबर।
लोक आस्था और सूर्य की उपासना का महापर्व छठ सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया।

व्रतियों ने सुबह-सुबह साम्पलेक्स नाला घाट में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया गया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा हुआ।

छठ को लेकर पूरा नगर भक्तिमय रहा। बड़ी संख्या में भक्त सुबह-सुबह घाट में पहुॅचे थे। इस बीच आतिशबाजियां भी की गई। भजन कीर्तन के साथ-साथ प्रसाद वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट