दन्तेवाड़ा

खेतों से सबमर्सिबल पंप चोरी, 2 पकड़ाए
31-Oct-2022 3:24 PM
खेतों से सबमर्सिबल  पंप चोरी, 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 अक्टूबर।
खेतों से सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जिले में खेतों से सबमर्सिबल पंप और मोटर चोरी की पुलिस को शिकायत मिली थी। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। 
 

पुलिस के अनुसार थाना फरसपाल अंतर्गत ग्राम झोडिय़ां बाड़म में 5 किसानों के खेतों से सबमर्सिबल पंप एवं मोटर चोरी हो गए थे। जिनकी कीमत करीब 1 लाख आंकी गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी फरस पाल संजय खेस के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसने दो आरोपियों शिवा कुंजाम और भागीरथी सेठिया को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

 


अन्य पोस्ट