दन्तेवाड़ा

मोखपाल से कटेकल्याण सडक़, एटेपाल और तुमकपाल के बनेंगे पुल
23-Oct-2022 8:32 PM
मोखपाल से कटेकल्याण सडक़, एटेपाल और तुमकपाल के बनेंगे पुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 अक्टूबर।
जिले के विकासखंड कटेकल्याण में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने दौरे के दौरान अतिसंवेदनशील क्षेत्र कटेकल्याण से मोखपाल जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया।

उन्होंने भ्रमण के दौरान तुमकपाल पटेलपारा तथा एटेपाल के टूटे हुए पुल का जायजा लिया और पुल निर्माण करने हेतु स्वीकृति दी।कलेक्टर नें कहा कि पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करें। अब पुल निर्माण हो जाने से कई अंदरूनी गांव जैसे तेलम, टेटम, नयानार, कोडरीपाल, एटेपाल, छोटेगुडरा, बड़ेगुडरा तथा जीहाकोड़ता तक आसानी से शासन की योजनाएं पहुंच पाएंगी। पुलिया निर्माण से वंचित ग्रामवासियों को समय से स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, पेयजल, बिजली एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं सुलभता से मुहैया कराने में मदद मिलेगी।

 पुलिया निर्माण से विकास कार्यों में तेजी आएगी। ग्रामीणों को राशन, पेंशन, अन्य योजनाओं का समय से लाभ सुनिश्चित हो सकेगा। कटेकल्याण से मोखपाल जाने वाले मार्ग पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वही अब पुल निर्माण से लोगो को आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ ललित आदित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम और  कुमार बिश्वरंजन प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट