दन्तेवाड़ा

कलेक्टर के गणित के सवालों का छात्राओं ने दिया सही जवाब
18-Oct-2022 9:04 PM
कलेक्टर के गणित के सवालों  का छात्राओं ने दिया सही जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 अक्टूबर ।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा का कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने 10वीं कक्षा में पहुंच सभी छात्राओं से गणित विषय से संबंधित सवाल पूछे। उन्होंने बच्चों से नि:संकोच दिए सवालों को हल करने की बात कही। बच्चों ने अपने प्रयास से कलेक्टर द्वारा दिये सवालों को तत्परता से हल कर दिखाया। कलेक्टर ने सही जवाब देने पर बच्चों की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को आने वाले परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने बाकी विषयों की भी जानकारी लेते हुए बच्चों से उन्हें कठिन लगने वाले विषयों के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रति दिवस लगने वाले स्पोकन इंग्लिश की कक्षा में पहुंच बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर द्वारा पूछे जाने पर संबंधित स्कूल के संकुल समन्वयक धनराज भास्कर के द्वारा उचित जवाब नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ललित आदित्य नीलम, एसडीएम कुमार विश्वरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा और प्राचार्य ज्योति स्वर्णकार एवं शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट