दन्तेवाड़ा

कार-बाइक टक्कर, 3 मौतें
18-Oct-2022 3:48 PM
कार-बाइक टक्कर, 3 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,18 अक्टूबर।
दंतेवाड़ा की व्यवसायिक नगरी गीदम में सोमवार शाम को मंडी चौक के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक व 2 युवतियों की मौत हो गई। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में एक युवक व एक युवती कोंडागांव के और एक युवती बस्तर जिले की है। कार चालक फरार है।

थाना प्रभारी गीदम पुलिस सलीम खाखा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कोंडागांव जिले के मर्दापाल निवासी अमरेंद्र कश्यप अपनी बाइक सीजी 27 एन 5708 से साथ जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार सीजी-18 एम 6300 अनियंत्रित हो गई। उक्त वाहन की टक्कर से बाइक सवार ओमेंद्र कश्यप (25 वर्ष)  और कविता पोयम (22 वर्ष) निवासी फरसागुड़ा जिला बस्तर सडक़ पर गिर पड़े और गंभीर  चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार भागेश्वरी कोंडागांव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने सर्वप्रथम घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। पुलिस द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कार चालक फरार हो गया है। जिसकी पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट