दन्तेवाड़ा

बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण हलाकान, दंतेवाड़ा - सुकमा की सीमा पर मिचवार
15-Oct-2022 9:43 PM
बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण हलाकान, दंतेवाड़ा - सुकमा की सीमा पर मिचवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 अक्टूबर।
सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ ग्राम मिचवार में बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान हैं।

उल्लेखनीय है कि इस गांव के रेंगामपारा में करीब 40 मकान है, जिसमें 100 से अधिक ग्रामीण निवासरत हैं। यहां बिजली की लुका-छुपी से ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं। विगत रात्रि  के दौरान बिजली बंद गई थी। जिससे गांव के घरों में अंधेरा छा गया था। ऐसी स्थिति इस गांव में अक्सर निर्मित होती रहती है। इसके चलते ग्रामीणों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दौरान बिजली के अभाव में विषैले जीव जंतुओं के दंश का खतरा बना रहता है। जिससे जानमाल के नुकसान की आशंका बनी रहती है।

बिजली न रहने से परेशानी
ग्रामीण महेश कुमार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि रात में बिजली के अभाव में परेशानी होती है। बिजली के बिना अक्सर रात गुजारनी पड़ती है। विद्युत विभाग द्वारा बिजली की नियमित आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।

ट्रांसफार्मर के बाहर दौड़ रहा करंट
ग्रामीण तुलसी के मुताबिक के रेगांमपारा प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित ट्रांसफार्मर के बाहर करंट फैला हुआ है। इसके फलस्वरूप कभी भी हादसा हो सकता है, जिसमें जान माल की क्षति होने की आशंका है।

तीन भेजेंगे कनिष्ठ अभियंता
इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता विद्युत उपकेंद्र कुआकोंडा श्री दीवान को जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विद्युत समस्या को दूर करने गांव में टीम भेजी जाएगी, जिससे ग्रामीणों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति संभव हो सके।

 


अन्य पोस्ट