दन्तेवाड़ा
कलेक्टर जनदर्शन में समस्याओं का निदान
11-Oct-2022 10:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,11अक्टूबर। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने मंगलवार को जनदर्शन में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के आदेश दिए। इस दौरान जनदर्शन में आये हुए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों जैसे आर्थिक सहायता और पदस्थापना इत्यादि के संबंध में अपने-अपने आवेदन सौंपे।
कलेक्टर ने जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को ध्यानपूर्वक सुन कर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ललितादित्य नीलम वन मंडल अधिकारी संदीप बलगा और अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे रूप से उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


