दन्तेवाड़ा

ईद मिलादुन्नबी को ले शांति समिति की बैठक
08-Oct-2022 9:24 PM
ईद मिलादुन्नबी को ले शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 अक्टूबर।
नए थाना प्रभारी गोविंद यादव ने थाना में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक रखी। एडीएम अरुण कुमार सोम के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों पत्रकारों की मौजूदगी रही।

बैठक में मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारी फकरे आलम, मुश्ताक अहमद,नफीस कुरैशी सहित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों की उपस्थिति में ईद मिलादुन्नबी में शांति व्यवस्था बनाए रखने अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा व्यापारी डीएम सोनी द्वारा आगामी दीपावली के त्योहार के मद्देनजर मुख्य बाजार में रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाए जाने पर भी सुझाव दिया गया।  

थाना प्रभारी गोविंद यादव ने बताया कि नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी नागरिकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की गई, साथ ही किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाले अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व अफवाहों को न फैलाने की अपील भी की है।  


अन्य पोस्ट