दन्तेवाड़ा

टीकाकरण की कार्ययोजना पर प्रशिक्षण
19-Sep-2022 8:09 PM
टीकाकरण की कार्ययोजना पर प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 19 सितंबर। सीईओ आकाश छिकारा की अध्यक्षता में जिले में नियमित टीकाकरण सुधार लाने डब्लू एच ओ के सहयोग से सोमवार को नियमित टीकाकरण की कार्य योजना एवं सुदृढ़ीकरण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया।

जिले में आयोजित होने वाली नियमित टीकाकरण के तहत टीकाकरण सत्रों में आवश्यक सुधार तथा कोल्ड चैन पॉइंट में आवश्यक रखरखाव टीकाकरण हितग्राहियों के लिए ड्यू लिस्ट तैयार करना तथा निर्धारित समय अनुसार गर्भवती महिला एवं बच्चों का टीकाकरण करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला पंचायत सीईओ श्री छिकारा ने जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण सत्र का आयोजन कर निर्धारित समय में बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एल गंगेश, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, डब्ल्यूएचओ सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. मीनल, यूनिसेफ सलाहकार डॉ पायल मिश्रा, डब्ल्यूएचओ जिला सलाहकार कुमार गौरव, जिले के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, समस्त सुपरवाइजर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट