दन्तेवाड़ा

बड़ेगुडरा में रोगियों की संख्या में कमी
16-Sep-2022 9:23 PM
बड़ेगुडरा में रोगियों की संख्या में कमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 16 सितंबर। दंतेवाड़ा के बड़ेगुडरा में उल्टी और दस्त की वजह से रोगियों की संख्या में आंशिक कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के शिविर में ग्रामीणों का उपचार निरंतर जारी है। ग्रामीणों को गांव में ही प्राथमिक उपचार शिविर में उपलब्ध कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बड़ेगुडरा के कवासी पारा में गुरुवार को उल्टी-दस्त की वजह से 2 महिलाओं की मौत हो गई थी। इसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा गांव में ही स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिल रही है गंभीर रूप से ग्रस्त रोगियों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

स्वास्थ्य शिविर से राहत इस संबंध में जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएल गंगेश नें ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बड़े गुडरा में उल्टी-दस्त और बुखार के लक्षण ग्रामीणों में नजर आए। दो महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। परिजनों के अनुमति न दिए जाने के कारण पोस्टमार्टम संभव नहीं हो सका। पोस्टमार्टम से मौत के कारणों का खुलासा होने की संभावना थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में शिविर जारी है। जिसमें लोगों का उपचार किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट