दन्तेवाड़ा

जमीन विवाद में हत्या, आरोपी गिरफ्तार
14-Sep-2022 8:41 PM
जमीन विवाद में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 14 सितंबर।
दंतेवाड़ा के बारसूर में जमीन कब्जा करने के मामले में एक युवक ने दूसरे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारसूर निवासी दुकारी नाग (30 वर्ष) ने बुधवार को थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई। जिसमें उल्लेख किया गया था कि उसके पति सुदरू नाग पर गांव के पवन नाग ने लोहे के पाइप से हमला किया, जिससे उसके पति की मौत हो गई।

पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की गई, इसके उपरांत आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या का अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, इसके उपरांत उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


अन्य पोस्ट