दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी के खिलाफ आदिवासी युवाओं का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी
09-Sep-2022 9:37 PM
एनएमडीसी के खिलाफ आदिवासी युवाओं का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

लौह अयस्क का उत्पादन पूरी तरह से बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,  9 सितंबर। लाल पानी से प्रभावित आदिवासी युवाओं को एनएमडीसी बचेली में रोजगार देने की मांग को लेकर चल रही हड़ताल दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही।

सैकड़ों की संख्या में युवा व जनप्रतिनिधि बचेली सीआईएसएफ चेक पोस्ट के पास घेराव कर धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों को कार्यस्थल पऱ जाने नहीं देने से लौह अयस्क का उत्पादन पूरी तरह से बंद है। प्रशासनिक भवन में भी ताला लगा हुआ है जिससे कामकाज पूरी तरह से ठप है। ऐसे में एनएमडीसी को करोड़ों का नुक्सान होने का अनुमान है।  चेकपोस्ट पऱ एनएम डीसी के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है,  वहीं युवा मांगे पूरी ना होने तक आंदोलन करने की  बात कह रहे हंै।

जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने कहा कि एनएमडीसी के लिए शर्म की बात है कि स्थानीय युवा रोजगार के लिए सडक़ पऱ उतरे हैं।


अन्य पोस्ट