दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल प्रबंधन ने मनाया शिक्षक दिवस
06-Sep-2022 4:56 PM
एनएमडीसी किरंदुल प्रबंधन ने मनाया शिक्षक दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली /किरंदुल, 6 सितंबर। 
एनएमडीसी बैलाडिला किंरदुल प्रबंधन द्वारा 5 सितंबर को नगर के बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी  स्कूल के सभागार में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना के विद्युत विभाग के महाप्रबंधक एम. सुब्रमण्यम द्वारा राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ को शिक्षक दिवस की शुभकामनाए देते हुए संबोधित किया।

इस दौरान एनएमडीसी के अधिकारियो में भानसिंह, एस. गुहा, ब्रायन एंटोनी, जी. वेल वसंथन, एम. सिद्दीबाबू, अलका सिंह, शिव प्रसाद गुप्ता, राहुल सठावने, एचएन तिवारी सहित बीआईओपी स्कूल, केन्द्रीय विघालय, डीएव्ही, प्रकाश विद्यालय, विद्या मंदिर स्कूल, भारत माता स्क्ूल के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाएॅ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट