दन्तेवाड़ा

नेरली पंचायत का आंगनबाड़ी केन्द्र महिनों से बंद, सुध लेने वाला कोई नहीं
30-Aug-2022 10:25 PM
नेरली पंचायत का आंगनबाड़ी केन्द्र महिनों से बंद, सुध लेने वाला कोई नहीं

बच्चे व गर्भवती माताए पोषण से हो रहे वंचित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 अगस्त।
ग्राम पंचायत नेरली के आयतुपारा में शासकीय प्राथमिक शाला के समीप स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में महिनो सेबंद पड़ा है।

जानकारी लेने पर पता चला कि इस सत्र में यह केन्द्र खुला ही नही है। पारा के निवासियो ने बताया कि ना तो कार्यकर्ता आती है और ना ही सहायिका। आंगनबाड़ी बंद रहने से बच्चे भी नजर नही आ रहे है, अब जब केन्द्र ही बंद रहेगा तो लाभ किसे मिलेगा। वही गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराया गया और फिर चले गये।

यहॉ की स्थिति देखने से पता चलता है कि आंगनबाड़ी केन्द्र सप्ताह क्या महिनो से बंद पड़ा है। सिर्फ कागजो में सभी बच्चो व गर्भवतियो को लाभ मिल रहा है। जब इस संबंध में परियोजना अधिकारी से दूरभाष में संपर्क किया गया तो उन्होने फोन रिसीव नही किया।

इस केन्द्र की सुपरवाईजर से फोन पर पूछने पर उन्होने  कहा कि मैं हड़ताल में हूॅ, केन्द्र के बंद होने की जानकारी का पता करती हॅ। ग्राम पंचायत सरपंच ने भी महिनो से इस आंगनबाड़ी केन्द्र के बंद होने की बात को स्वीकार किया।  लगता है बच्चो व गर्भवती माताओ को सिर्फ कागजों में ही पौष्टिक भोजन का लाभ दिया जा रहा ह, पोषण से वंचित हो रहे है। महिनो से बंद पड़ा इस केन्द्र का सुध लेने वाला कोई नही।


अन्य पोस्ट