दन्तेवाड़ा

हनुमान टेकरी मंदिर का स्थापना दिवस विशेष पूजा-अर्चना, महाभंडारा
22-Aug-2022 9:11 PM
हनुमान टेकरी मंदिर का स्थापना दिवस विशेष पूजा-अर्चना, महाभंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बचेली, 22 अगस्त। 
हर साल की तरह इस साल भी नगर से 6 किमी दूर एनएमडीसी बचेली परियोजना के आकाशनगर जाने वाली मार्ग पर सडक़ के मोड़ क्रं. 3 व 4 के बीच बैलाडिला पहाड़ी पर स्थित हनुमान टेकरी में रविवार को  मंदिर का 14वां  स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर मंदिर में भगवान हनुमान की विधि-विधान के साथ पूजा की गई। अंत में  महाभंडारा का आयोजन भी हुआ। इसमें बचेली व  किरंदुल क्षेत्र के हनुमान भक्त इस पूजा में शामिल हुए। हनुमान टेकरी कमेटी  द्वारा पूजा का आयोजन किया गया था।

एनएमडीसी बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजूमदार, उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटेश्वर लू, कार्मिक उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व नगर के भक्त मंदिर के दर्शन कर महा भंडारे में शामिल हुए।
गौरतलब है कि 21 अगस्त 2018 को इस स्थान पर हनुमान टेकरी मंदिर की स्थापना की गई थी, तब से हर साल स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसके अलावा हनुमान जयंती एवं नव वर्ष पर भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।


अन्य पोस्ट