दन्तेवाड़ा

विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली रैली
09-Aug-2022 8:49 PM
विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 अगस्त।
सर्व आदिवासी समाज बचेली द्वारा विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंगल भवन में समाज के अध्यक्ष एमआर बारसा, सचिव कमलेश कुमार राउड़, अपोलो प्रशासक डॉ एसएम के आतिथ्य में ध्वज फहराया गया। इसके पश्चात रैली निकाली गई।

रैली अस्पताल चौक, राजीव गांधी चौक, गेस्ट हाउस, गुरूघासीदास चौक होते हुए पालिका बस स्टैंड, मुख्य मार्ग बजरंग चौक, सुभाष नगर होते वापस मंगल भवन में समापन हुआ।

 रैली के दौरान विभिन्न जगहों पर आदिवासी नेता व क्रांतिकारियों को नमन किया गया। जिसमें अपेालो अस्पताल चौक में बिरसा मुंडा , एनएमडीसी मेन रोड प्रवेश द्वार में वीर गुंडाधुर, बस स्टैंड में वीर नारायण सिंह, अंबेडकर भवन में भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पाण करते हुए सभी को नमन किया गया।

तेज बारिश के बीच समाज के लोगों द्वारा रैली निकाली गई, जिसमें समाज के पदाधिकारी, सदस्य व महिलाएं शामिल हुई। अपनी पांरपरिक नृत्य करते हुए आदिवासी संस्कृति की झलक के साथ रैली निकाली गई।


अन्य पोस्ट