दन्तेवाड़ा
टीआई ने बचाई युवक की जान, अस्पताल में करावाया भर्ती
02-Aug-2022 9:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 अगस्त। पुलिस निरीक्षक अश्विनी सिंहा ने ट्यूमर से ग्रसित एक युवक की जान बचाते हुए अपने वाहन से अस्पताल में भर्ती करवाया।
सोमवार 1 अगस्त को थाना भांसी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासनपुर जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जहाँ के ग्रामीण टीआई अश्वनी सिन्हा को मोबाइल से सूचना मिली कि बैसाखू तेलाम पिता नन्दू तेलाम (28 वर्ष) बासनपुर के दाहिने गला साइड में बड़ा ट्यूमर हो गया है, जिससे खून निकल रहा है।
दन्तेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी एवम वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर उक्त पीडि़त का सहयोग करने निर्देशित करने पर टीआई सिन्हा के द्वारा अपने प्राइवेट वाहन से डोगीपारा धुरली पहुंचकर जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा में भर्ती कराया, जहाँ बैसाखू तेलाम का इलाज जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


