दन्तेवाड़ा
पॉलीथिन पर प्रतिबंध, 13 दुकानदारों पर जुर्माना
01-Aug-2022 10:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 1 अगस्त। शासन के निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन के इस्तेमाल और भंडारण पूरी तरह से प्रतिबंध लगने के बाद बचेली नगर में पालिका द्वारा दुकानदारों पर चलानी कार्रवाई कर रही है। शासन के निर्देशनुसार सोमवार को नगर पालिका की टीम व पुलिस बल द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। 13 दुकानों पर 2500 रूपये का चालान काटा गया।
सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल, भंडारण व बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। इसके इस्तेमाल को रोकने के प्रति प्रशासन अलर्ट है और आदेश की अवहेलना करने वालों के चालान काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने आम नागरिकों, सभी दुकानदारों, व्यापारियों, होटल व ढाबा संचालकों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


