दन्तेवाड़ा
एक्जोटिक मांंगूर व बिग हेड मछली बीज प्रतिबंधित
11-Jul-2022 9:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 11 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन मछली पालन विभाग द्वारा एक्जोटिक मांगूर एवं बिग हेड मछली के मत्स्य बीज उत्पादन, मत्स्य बीज संवर्धन एवं पालन का संपूर्ण प्रदेश में प्रतिषिद्ध मत्स्य घोषित किया गया है। उक्त प्रतिषिद्ध मत्स्य मछलियों का कोई भी मछुआ मत्स्य बीज का उत्पादन, मत्स्य बीज संवर्धन एवं मत्स्य पालन किसी भी जलस्रोत में चाहे वह राज्य शासन का हो या वैयक्तिक हो उसमें नहीं करेगा।
इन प्रतिषिद्ध मत्स्य का परिवहन, आयात एवं विपणन पूर्णत: प्रतिबंधित है जिसका उल्लंघन किए जाने की स्थिति में छत्तीसगढ़ मत्स्य क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम 2015 के तहत एक वर्ष का कारावास तथा दस हजार रुपए का अर्थ दण्ड अथवा दोनों से दंडित किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


