दन्तेवाड़ा

फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन, 187 बच्चों ने लिया प्रशिक्षण
07-Jun-2022 9:58 PM
फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन, 187 बच्चों ने लिया प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 जून।
नगर के केन्द्रीय विद्यालय मैदान में जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयेाजित 10 दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन 5 जून को किया गया।

26 मई से शुरू हुए इस प्रशिक्षण शिविर में कोलकाता के फुटबॉल कोच अभिजीत चटर्जी ने करीब 187 बच्चों को फुटबॉल के गुर सिखाये। संघ ने कोच को ट्रॉफी देकर सम्मान किया। उनका सारा व्यय संघ के द्वारा वहन किया गया।

रविवार को एक मैत्री मैच के आयोजन के साथ शिविर का समापन किया गया। समापन अवसर पर एसकेएमएस सचिव टीजे शंकरराव, जिला संघ अध्यक्ष रवि मंडल, उपाध्यक्ष आरके लाल, राजू तामू, राजेन्द्र प्रसाद, हरीश लालवानी, कीर्तन साहु, राजेश मंडल, टेमनलाल साहू, योगेश साहू,  रेफरी जी याकूब सहित अन्य की उपस्थिति रही।  मंच संचालन एवं व्यवस्था जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप प्रधान द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट